चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के किसानों को बिजली संकट से बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश में 15 जून से 15 अक्टूबर तक 1 हजार मेगावॉट बिजली की जरूरत बताई है।
पत्र में मान ने लिखा कि केंद्र सरकार धान की फसल के लिए अतिरिक्त बिजली मुहैया करवाए। सीएम ने कहा कि पंजाब के किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई के लिए पीएसपीसीएल निरंतर पुष्प पोर्टल पर बिजली की उपलब्धता पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि वर्तमान में इस पोर्टल पर बिजली की उपलब्धता अनिश्चित है और यहां केवल थोड़े समय या रोजाना के आधार पर बिजली उपलब्ध है। सीएम ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के बारे में राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए धान की फसल को सुचारू एवं बिना किसी अड़चन के लिए काश्त को आवश्यक तौर पर सुनिश्चित बनाए जाने की आवश्यकता है।
|