Sunday, June 4, 2023
ई पेपर
Sunday, June 4, 2023
Home » बेअदबी के दोषी पर फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला सख्त करवाई करे प्रशासन : योगराज शर्मा

बेअदबी के दोषी पर फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला सख्त करवाई करे प्रशासन : योगराज शर्मा

पठानकोट/अजय सैनी : पंजाब के मोरिंडा में गुरुद्वारा साहिब में जाकर एक सिख पगड़ीधारी द्वारा पाठियों पर हमला करने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के मामले में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने कड़ा रूप अपनाया है। पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने बेअदबी कों बेहद अफसोसजनक बताते हुए कहा कि पंजाब में शांतिपूर्ण व सद्भावना के माहौल को बिगाडऩे के लिए असामाजिक तत्व सक्रिय होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिनके खिलाफ सरकार व प्रशासन को सख्त रूप अपनाते हुए दोषी पर फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई शर्मनाक कृत्य करने की सोच ना सके। योगराज शर्मा ने पुलिस प्रशासन को आग्रह करते हुए बेअदबी करने वाले दोषी के पीछे की साजिश को भी बेनकाब करने हेतु निष्पक्ष जांच करने की मांग की। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd