नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): दिल्ली के हाई सिक्युरिटी वीआईपी जोन में हिट एंड रन मामले में एक युवक की मौत हो गई है जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा कस्तूरबा गांधी मार्ग-टॉल्सटॉय मार्ग चौराहे पर शनिवार की रात हुआ था। किसी प्रत्यक्षदर्शी ने इसका वीडियो बना लिया था।
मृतक की पहचान दीपांशु वर्मा (30) के रूप में हुई है। उसके चचेरे भाई मुकुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ज्वेलरी शॉप चलाने वाले वर्मा के परिवार में उसके माता-पिता और एक बहन है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकुल कई फीट दूर जा गिरा जबकि वर्मा उछलकर कार की छत पर चला गया।
देखें VIDEO-
#WATCH | Man Dies In Delhi Hit-And-Run, Seen Lying On Roof As Car Driven For 3 Km
Following a car hit a motorcycle one of the men on a motorcycle was thrown several feet away, while the other landed on the roof of the car
Incident took place at the intersection of Kasturba… pic.twitter.com/7ta267NDjT
— Subodh Kumar (@kumarsubodh_) May 3, 2023
कार चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेज कर दी। प्रत्यक्षदर्शी ने अपने स्कूटर पर कार का पीछा किया और वीडियो बनाता रहा। काफी हॉर्न बजाने और चिल्लाने के बाद भी कार नहीं रुकी। करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर दिल्ली गेट के पास उन्होंने वर्मा को कार की छत से नीचे फेंका और भाग गए।
वर्मा और मुकुल को अस्पताल ले जाया गया जहां वर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि पुलिस ने उनके नाम नहीं बताए हैं।
|