Sunday, September 24, 2023
ई पेपर
Sunday, September 24, 2023
Home » कनाडा के प्रधानमंत्री के बाद सांसद जगमीत सिंह ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कही ये बड़ी बात

कनाडा के प्रधानमंत्री के बाद सांसद जगमीत सिंह ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कही ये बड़ी बात

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। कनाडा के इस सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जहर उगला है। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि एक सिख कार्यकर्ता की हत्या में भारत सरकार का हाथ है। ट्रूडो के आरोपों की जांच के बीच वहां की सरकार ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को देश ने निष्कासित कर दिया है। ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडा की खुफिया एजेंसियां खालिस्तान समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने के आरोपों की जांच कर रही हैं। निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर 18 जून को गोली मार दी गई थी।

इसको लेकर कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने पीएम मोदी को चेतावनी दी है। जगमीत ने ट्वीट कर लिखा, “आज हमें इन आरोपों के बारे में पता चला कि भारत सरकार के एजेंटों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी – जो कि कनाडा की धरती पर मारा गया एक कनाडाई नागरिक था। सभी कनाडाई लोगों के लिए, यह मेरी प्रतिज्ञा है। मैं नरेंद्र मोदी को जवाबदेह ठहराने सहित न्याय की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।” बता दें कि कनाडा में सिखों की आबादी 7,70,000 से अधिक है। यह आंकड़ा देश की कुल आबादी का दो प्रतिशत है। भारतीय अधिकारी को कनाडा द्वारा निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद, भारत ने ‘जैसे को तैसा’ की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित करने की घोषणा की। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचित किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd