जगराओं/कमलदीप बंसल : भारत को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के बलिदान दिवस पर श्री अग्रसेन समिति (रजि) जगराओं- अग्रवाल समाज द्वारा उनके पैतृक घर पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पंजाब भाजपा की तरफ से लाला लाजपत राय जी के पैतृक घर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे युवा नेता अंकित बंसल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगवाई वाली सरकार शहीदों को सम्मान देने के लिए वचनबद्ध है तथा पूर्ण उम्मीद है कि केंद्र सरकार श्री अग्रसेन समिति (रजि) जगराओं की लाला लाजपत राय जी के पैतृक घर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मुख्य मांग जल्द पूर्ण करेगी। समिति के अध्यक्ष अनमोल गर्ग ने अंकित बंसल का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें पूर्ण उम्मीद है कि अंकित बंसल जी के प्रयासों से समिति की सभी मांगे जल्द से जल्द पूर्ण होगी। समिति के महासचिव गौरव सिंगला ने कहा कि बहुत ही दुखद है कि आज तक कोई भी पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के पैतृक घर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने नहीं पहुंचा है तथा उन्होंने मांग की है कि लाला जी की जयंती 28 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी लाला जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने उनके पैतृक घर पर जरूर पहुंचे। इस मौके समिति के संगठन महामंत्री कमलदीप बंसल, महासचिव गौरव सिंगला, अंकुश मित्तल , वैभव जैन , अमित बंसल (तीनों सचिव ) दफ्तर इंचार्ज रोहित गोयल , नवीन जैन , पुनीत बंसल , दीपक गोयल , हिमांशु सिंगला सहित बंगा साहब उपस्थित थे।
|