फगवाड़ा (उत्तम हिन्दू न्यूज)-पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दिग्गज अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद को गिरफ्तार कर लिया है। वाहद को शनिवार को होशियारपुर रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम जरनैल सिंह वाहद को उनके परिवार सहित अपने साथ ले गई है। जरनैल वाहद मार्कफेड के चेयरमैन रह चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि जरनैल सिंह वाहद चीनी मिल में 25 प्रतिशत के भागीदार थे, जबकि उनके साथी सुखबीर सिंह संधर के पास 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
विजिलेंस को संधर की भी तलाश है और बताया जा रहा है कि वह विदेश में है। हालांकि खबर है कि उसके नाम पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि जहां फगवाड़ा शुगर मिल ने किसानों का 42 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बैंकों का भी उन पर 92 करोड़ रुपए बकाया है।
|