Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » जंगली जीवों के गैर-कानूनी शिकार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे : कटारूचक्क

जंगली जीवों के गैर-कानूनी शिकार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे : कटारूचक्क

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

-वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री ने तरक्की के मामलों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चंडीगढ़/विज पंजाब सरकार वन एवं वन्य जीव सुरक्षा विभाग की संपत्ति की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जीवों के ग़ैर-कानूनी शिकार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। यह प्रगटावा पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज यहां मोहाली के सैक्टर-68 स्थित फोरैस्ट कॉम्पलैक्स में पीएफएस ऑफिसर्ज एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान किया।
एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उठाए गए एक और महत्वपूर्ण मुद्दे संबंधी बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने हिदायत की कि विभाग की तरक्की से सम्बन्धित मामलों को तेज़ी से निपटाया जाए और इस सम्बन्धी कोई भी केस बाकी न रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने वन रेंजरों की भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि वन रेंजरों से पदौन्नत हुए पीएफएस अफसरों की कनफर्मेशन का मामला पीपीएससी को भेज दिया गया है, जो विचाराधीन है। इसके अलावा पिछले समय के दौरान निलंबित किए गए अधिकारियों/कर्मचारियों की बहाली के मामले पर भी सक्रियता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि कर्मचारियों द्वारा वर्दियां पहनने सम्बन्धी विभाग के आदेशों की सख्ती से पालना को सुनिश्चित बनाया जाए। मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि 185 वन गार्डों को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd