नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): इआईएमआई हीरोज़ ने अमन सिंह की तिकड़ी की मदद से फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग में गुरुवार को कॉसमॉस एफसी पर 6-3 की जीत दर्ज की।
अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में अमन ने कुल चार गोल किये।कॉसमॉस के लिये भूपेंद्र ने दो गोल जमाये।
इसी बीच, नेहरू स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में जुबा संघा ने महिप की तिकड़ी से कॉलेजियंस को 4-0 से हराया। इस जीत के साथ जुबा संघा के चार मैचों में 12 अंक हो गये हैं।
दिन के अन्य मैचों में दिल्ली कैंट ने रोहिणी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे। दिल्ली कैंट के विशाल ने आत्मघाती गोल किया जिसे शिवम चौधरी ने दो मिनट बाद बराबर कर दिया।
बीबी स्टार्स ने हंस को 4-1 से और अशोका ने रॉयल बंगाल को 2-1 से पराजित किया। बीबी स्टार्स के गोल यूसुफ, अक्षय, हिमांशु और सुशांत ने किये। अशोका के लिये जय सिंह और आर्यन ने गोल बनाये।
|