नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ उनके देश के रिश्ते महत्वपूर्ण हैं। सिख अलगाववादी नेता की हत्या की जांच जारी रहने तक कनाडा इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा।
ब्लेयर ने आगे कहा कि, उनकी सरकार पर कानून और अपने नागरिकों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है और वह निज्जर की हत्या की गहन जांच कराएगी। रविवार को कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत-कनाडा संबंधों पर बात की और इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया। बिल ब्लेयर ने कहा, हम समझते हैं कि निज्जर का मामला भारत-कनाडा के संबंधों के लिए एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा हो सकता है लेकिन कानून और अपने नागरिकों की रक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है।
बता दें कि अमेरिकी विदेश दूत डेविड कोहेन ने दावा किया कि ‘फाइव आईज़’ साझा खुफिया सूचना के आधार पर ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अपने आरोप को सार्वजनिक किया। पिछले हफ्ते, कनाडा के प्रधान मंत्री ने भारतीय एजेंट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पीछे हाथ होने का आरोप था। इसके बाद कनाडा ने भारतीय राजयनिक पवन कुमार राय को भारत वापस भेजा दिया था। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनयिक को पांच दिन भारत छोड़ने के निर्देश दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून, 2023 में कनाडा के सरे में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
|