इंफाल (उत्तम हिन्दू न्यूज): गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। शाह ने कहा कि मणिपुर हिंसा की वजह गलतफहमी है, इसलिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बना कमीशन इसकी जांच करेगा। सीबीआई भी हिंसा से जुड़े 6 केस की जांच करेगी। अमित शाह ने कहा, मैंने तीन दिनों तक हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है। राज्य के कैबिनेट मंत्रियों समेत हर समुदाय के साथ मेरी बैठक हो चुकी है। भारत सरकार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लेवल के रिटायर्ड जज से हिंसा की जांच पूरी करवाएगा। इसके लिए आयोग गठित होगा, साथ ही भारत सरकार एक शांति समिति का भी गठन करेगी। मणिपुर में ढेर सारी एजेंसियां काम कर रही हैं।
अमित शाह ने कहा, पीडि़त परिवारों को मुआवजा मिलेगा, जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। शाह ने कहा कि हिंसक घटनाओं की जांच के लिए मणिपुर में कई एजेंसियां काम कर रही हैं। साजिश की ओर इशारा करने वाली हिंसा की 6 घटनाओं की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच होगी। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
|