Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » श्री कृष्णा गौशाला डिस्पोजल रोड में इच्छापूर्ति कामधेनु गौ माता की मूर्ति हुई स्थापित

श्री कृष्णा गौशाला डिस्पोजल रोड में इच्छापूर्ति कामधेनु गौ माता की मूर्ति हुई स्थापित

जगराओं/कमलदीप बंसल : भगवान श्री कृष्ण जी की सबसे प्रिय गौ माता की गोपाष्टमी पर श्री कृष्णा गौशाला डिस्पोजल रोड जगराओं में पूर्ण विधि विधान, ढोल नगाड़े और शहनाइयों की गूंज में इच्छापूर्णी कामधेनु गौ माता का स्वरूप स्थापित किया गया। गोपाष्टमी की सुबह सबसे पहले गौ भक्तों द्वारा हवन यज्ञ कर गौ माता का पूजन किया गया। वर्किंग कमेटी और श्री कृष्णा गौशाला के समूह सदस्यों द्वारा गोपाष्टमी के पवित्र दिन एक भव्य समागम का आयोजन किया गया । जिसमें जगराओं की प्रसिद्ध भजन जोड़ी यीशु बजाज, लवी बहल तथा बबीता बंसल द्वारा गौ माता का गुणगान किया गया। भजन परवाहको द्वारा श्रद्धालुओं को सुनाए जा रहे भजनों से ऐसे प्रतीत होता था जैसे श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण जी की नगरी वृंदावन में आए हो और समूह वातावरण में सिर्फ राधा राधा की गूंज सुनाई दे रही थी। समागम के पश्चात देर रात सभी गौ भक्तों द्वारा घर से बनाकर लाए गए देसी घी के दियो से गौ माता की आरती की । सभी श्रद्धालुओं के लिए अमृत रूपी भंडारे का भी प्रबंध किया गया था। इस मौके उत्तम हिंदू से विशेष बातचीत में नवीन गोयल, धीरज वर्मा, अजय गोयल, बॉबी भंडारी और सोनू मल्होत्रा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा की दानी सज्जनों के द्वारा दिए गए सहयोग से ही जगराओं में इतनी भव्य और आधुनिक सुविधाओं से लैस गौशाला का निर्माण हुआ है तथा उन्होंने कहा कि भविष्य में भी गौ माता और सनातन धर्म के लिए कई भव्य आयोजन किए जाएंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd