Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » LIC ऑफिस में कूपन स्कीम के विजेताओं के नामों की घोषणा, विजय कुमार ने जीता पहला इनाम

LIC ऑफिस में कूपन स्कीम के विजेताओं के नामों की घोषणा, विजय कुमार ने जीता पहला इनाम

जालंधर: जालंधर में स्काई लार्क चौक स्थित एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट ऑफिस में उद्घाटन के दौरान ऑफिस विजिट करने वालों के लिए 4 अक्टूबर 2022 से एक कूपन स्कीम की शुरुआत की गई थी। 13 अप्रैल को इसके विजेताओं की घोषणा की गई।


सीएलएआई मैनेजर देवेंद्र कुमार और डिप्टी मैनेजर संदीप शर्मा ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। कुल 30 विजेताओं ने नाम घोषित किए गए जिसमें पहला इनाम विजय कुमार ने जीता है। इनाम के एवज में उन्हें आरओ फिल्टर दिया जाएगा।


इस मौके पर सीएलएआई अर्पणा खेड़ा पत्नी विश्वास खेड़ा, नरगिस बतरा समेत अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

विजेताओं की सूची इस प्रकार है-

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd