Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » UP में एक और एनकाऊंटर, एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को किया ढेर

UP में एक और एनकाऊंटर, एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को किया ढेर

मेरठ (उत्तम हिन्दू न्यूज): कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है। दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था। जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके चलते उसकी तलाश शुरू की। इसी क्रम में उसके मेरठ में छिपे होने की सूचना मिली।

दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। इसमें दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd