Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ में ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ में ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

भुवनेश्वर (उत्तम हिन्दू न्यूज): ओडिशा में एक और रेल हादसा होने की खबर है। यहां के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बरगढ़ में पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘ओडिशा में बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।’

उन्होंने आगे बताया, ‘यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। जहां कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जाता है।’

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd