Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति पथ पर अग्रसर : अनुराग ठाकुर

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति पथ पर अग्रसर : अनुराग ठाकुर

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने किया मेरी माटी – मेरा देश अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान
फगवाड़ा (आशीष गांधी) : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री ने सभी से मेरी माटी- मेरा देश अभियान का हिस्सा बनने और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को याद रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है जो स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ उन सैनिकों को नमन करने के लिए शुरू किया गया है जिन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से हमारी सीमाओं को सुरक्षित किया है। उन्होंने अपनी मिट्टी से हम सबको एकजुट रखने का श्रेय किसानों और सुरक्षा बलों दोनों को देते हुए कहा कि जहां किसान अनाज पैदा करके 140 करोड़ भारतीयों की भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं, वहीं जवान अपनी मिट्टी, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की कीमत चुकाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

No description available.

अनुराग ठाकुर के साथ वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी थे। कपूरथला जिले के फगवाड़ा के हरबंसपुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन सभी को याद रखना व नमन करना हमारा कर्तव्य है जिन्होंने देश की आजादी के साथ-साथ इसकी सीमाओं को सुरक्षित रखने में योगदान दिया है। उन्होंने सोम प्रकाश के साथ अमृत कलश में मिट्टी इकट्ठा करने के लिए गांव के घरों का दौरा किया। यह मिट्टी नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास कत्र्तव्य पथ पर आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक – अमृत वाटिका का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी माटी -मेरा देश 2021 में शुरू किया गया, आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का अंतिम पड़ाव हैं । यह आजादी के 75 वर्षों में देशवासियों, संस्कृति के गौरवशाली इतिहास तथा उपलब्धियां का जश्न मनाने और वीर- नायकों के बलिदान को स्मरण करने के लिए भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। ठाकुर ने बताया कि किस प्रकार से वर्तमान केंद्र सरकार ने एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री की पंच प्रण प्रतिज्ञा भी दिलवाई। इससे पूर्व ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से केंद्रीय मंत्री का उनके गांव में पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd