Tuesday, April 16, 2024
ई पेपर
Tuesday, April 16, 2024
Home » एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखी टीवी एवं स्टेज एंकरिंग

एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखी टीवी एवं स्टेज एंकरिंग

जालंधर (सौरभ खन्ना)-एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में बारहवीं के विद्यार्थियों ने टीवी एवं स्टेज एंकरिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी ली। प्राचार्या डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण करना समय की मांग है, उन्होंने कहा मोबाइल के चक्रव्यूह में फंसा युवा वर्ग जीवन में न केवल भाषा के महत्व को भूलता जा रहा है बल्कि संप्रेषण कला की खूबियों से भी वंचित हो रहा है इसलिए इस स्किल एनहैंसमेंट कक्षा में विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण कला में सिद्धहस्ता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। मैडम निवेदिता खोसला एवं मैडम सुरभि टंडन के निर्देशन में विद्यार्थियों ने टीवी एवं रेडियो पर प्रोग्राम प्रस्तुति की प्रक्रिया एवं तकनीकों की जानकारी लेने के साथ आरजे एवं वीजे बनने के महत्वपूर्ण गुणों की जानकारी भी ली। आने वाले दिनों में वे टीवी पर आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ट्रैवलॉग, कुकिंग शो, डिस्कशन शो, कॉमेडी शो, न्यूज रीडिंग, न्यूज प्रोग्राम, रेडियो के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे डॉक्यूमेंट्री, एंटरटेनमेंट शो, पर्सनैलिटी बेस्ड प्रोग्राम आदि की व्यावहारिक जानकारी विद्यार्थियों को देंगे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd