Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद को भरने के लिए आवेदनों की मांग

पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद को भरने के लिए आवेदनों की मांग

चंडीगढ़(उत्तम हिन्दू न्यूज)- मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के अधीन पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद को भरने के लिए आवेदनों की मांग की गई है।

पंजाब सरकार प्रसोनल विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के लिए बेदाग, ईमानदारी, उच्च योग्यता और प्रशासकीय अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति आवेदन कर सकते है। इस पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 जून 2023 है। इस संबंध में और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सर्च कमेटी का गठन किया गया है,जो प्राप्त आवेदनों में से नामों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक के विरुद्ध कोई सिविल, फौजदारी, प्रशासकीय या कोई अन्य कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए, उसके पास भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन कार्य करने का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा आवेदक की आयु आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवदेन,सचिव,प्रसोनल पंजाब सरकार (पीपी-3 शाखा), कमरा नंबर 14, 6वीं मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सैक्टर 1, चंडीगढ़ को 21 जून 2023 तक भेजे सकते है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd