चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 710 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का फैसला किया है। इस संबंध में सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि आपके साथ एक अच्छी खबर साझा कर रहा हूं… 8 सितंबर को हमने एक बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित करने जा रहे है जिसमें 710 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे…पटवारियों के नई रिक्तियों के लिए विज्ञापन भी जल्द ही जारी किए जाएंगे…उम्मीद है नए हाथों में नई कलम एक नए भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करेगी..लोगों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा।
|