बीबीएन/किशोर ठाकुर : नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी ने विभिन्न मुददों का लेकर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान से शिमला में भेंट की। उन्होंने अब तक बीबीएन इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग के आड़े आ रहे विभिन्न मुद्दों को लेकर उद्योग मंत्री से चर्चा की और उनको हल करने की गुहार लगाई। नालागढ़ उद्योग संघ के मीडिया प्रभारी आरुणि पाठक ने बताया कि हमारी अध्यक्षा ने मंत्री से प्रमुख तौर पर विद्युत ड्यूटी में की गई अप्रत्याशित वृद्वि का मुद्दा तो उठाया ही, साथ में लीज को 99 से घटाकर 40 साल करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आज टूटे हुए पुलों के कारण बीबीएन एक टापू बनकर रह गया है और इस इंडस्ट्रियल कोरिडोर की एशिया स्तर पर छवि धूमिल हो रही है। बिजली डयूटी में 2 से 25 फीसदी तक की गई अप्रत्याशित वृद्धि ने राज्य के कारखानों की कमर तोड दी है जिस पर सरकार पुर्नविचार करे। हर तरफ से उद्योगों पर टैक्स लगाए जाने से कारखाने परेशान है और कुछ तो पड़ोसी राज्यों में पलायन कर रहे हैं और हमने उनको बड़ी मुश्किल से रोका हुआ है कि हिमाचल में वातावरण बहुत अच्छा है। लेकिन नालागढ़ उद्योग संघ के प्रयास भी अब विफल हो रहे हैं। अर्चना ने कहा कि उद्योगों का हिमाचल में रोजागर देने में अहम योगदान है और पहाड़ी राज्य में सरकारी नौकरियां बहुत कम है इसलिए उद्योगों को बचाना बहुत जरूरी है। उद्योग मंत्री ने सारी बातें सुनने के बाद कहा कि मैं सारे मुद्दे सीएम से उठाऊंगा और आपके वकील के तौर पर मैं काम करुंगा। इस अवसर पर नालागढ़ उद्योग संघ की सह सचिव आशिमा जैन भी उनके साथ थी।
कैपशन-नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी उद्योग मंत्री से मिलकर उद्योगों से संबधित विभिन्न मुददे उठाते हुए। बददी-3
|