जम्मू (उत्तम हिन्दू न्यूज)-जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ की है। आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में सेना के तीन अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं। शहीद मेजर का नाम आशीष धोनैक और डीएसपी का नाम हुमायूं भट्ट है।
बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हो गए। शहीद हुए कमांडिंग कर्नल और मेजर राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट से संबद्ध थे और वह ऑफ वीट 19RR की कमान संभाल रहे थे।
दूसरी तरफ राजौरी में सोमवार से ही मुठभेड़ हो रही है। इसमें दो आतंकी मारे गए हैं। एक जवान और एक SPO शहीद हुए हैं। इस ऑपरेशन में सेना का एक डॉगी भी मारा गया है। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी।
|