जालंधर (सौरभ खन्ना)-भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के अपनी सरकार के ही सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान देने योग बात है कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब में बने अभी 20 दिन ही हुए थे, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात व हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे तो यह दावा किया था कि पंजाब 20 दिनों में भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है, लेकिन आज के निर्णय से यह दावा खोखला साबित हुआ हैI
|