टांडा/हरमेश जैन : आशा वर्कर व फेसिलिटेटर यूनियन पंजाब की टांडा इकाई की ओर से आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के लिए मांग पत्र एसएमओ टांडा डा. प्रीत महिंदर सिंह को भेंट किया गया। प्रधान राज कुमारी तथा सचिव परमजीत कौर के नेतृत्व में शिमला पहाड़ी पार्क में एकत्रित यूनियन सदस्यों ने अपनी मांगों के हक में आवाज बुलंद करने के बाद सरकारी अस्पताल टांडा में एसएमओ को यह मांगपत्र भेंट किया। इस मौके यूनियन नेताओं ने अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए कोरोना दौरान अपनी जान को जोखिम में डाल कर कम इन्सेंटिव पर सरकार तथा सेहत विभाग की स्कीमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सेवाएं दे रही हैं। फिर भी सरकार द्वारा उनकी मांगों के प्रति कोई संजीदगी नहीं है। इस दौरान आशा वर्करों के इन्सेंटिव में बढ़ोतरी करने, उनकों 18 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाए। इस मौके राजिंदर कौर, रेखा रानी, आशा, जसविंदर कौर, नीलम, सुखविंदर कौर, लखविंदर कौर, मणजीत कौर, सुनीता, सरबजीत कौर, परमजीत कौर, मंजीत कौर, तलविंदर कौर, सुषमा इत्यादि मौजूद थी।
|