फिरोजपुर/अमित वर्मा, मित्तल
पंजाब की पंचायतों की बहाली पर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए आशु बांगर हलका प्रभारी कांग्रेस पार्टी फिरोजपुर दिहाटी ने कहा कि लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को गलत तरीके से निलंबित करना पंजाब सरकार की मूर्खता है, जो कि आज राखर पुण्य के पावन पर्व पर। ऐतिहासिक फैसले के शुभ दिन पर माननीय उच्च न्यायालय ने बहाल करने का बहुत ही सम्मानजनक निर्णय लिया है। चल रहे काम को रोकने की बजाय अगर बेटों को रोका होता और पंजाब की मांओं की बेटियां जो दिन-प्रतिदिन सफेद खून से मर रही हैं, तो शायद भविष्य में पंजाब के लोग आपको माफ कर देते, लेकिन आपने जो झूठ के आधार पर और वादाखिलाफी करके सरकार बनाई है पंजाब की जनता, अब पंजाब की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में जवाब देगी।
|