Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » इंतजार खत्म: Asia Cup में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

इंतजार खत्म: Asia Cup में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

पल्लेकेले (उत्तम हिन्दू न्यूज): एशिया कप में शनिवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले यहां श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच में मैच खेला गया, जहां गेंदबाजों को काफी मदद मिली। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम मैदान पर आधे घंटे पहले ढाई बजे उतरेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे में चार साल बाद टकराने जा रही है, लेकिन इस मैच में मौसम खलल डाल सकता है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक खेल के शुरुआती घंटों के दौरान बारिश रुकने की उम्मीद है। लेकिन सूर्यास्त के बाद फिर से बारिश होने की उम्मीद है। शाम को लगभग 7 बजे बारिश शुरू हो सकती है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के हाथ निराशा लग सकती है।

एक तरफ पाकिस्तान है जो नेपाल को हरा चुकी है। वहीं, टीम इंडिया की नजर एशिया कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने पर है। हालांकि, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों का सामना पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी से है। एक तरफ शाहीन अफरीदी-हारिस रऊफ हैं, तो दूसरी तरफ भारत के पास विराट कोहली-रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी बॉलिंग अटैक की लाइन-लेंथ बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ फैंस की नजर टीम इंडिया के प्लेइंग-11 पर भी होगी क्योंकि कुछ खिलाड़ी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं।

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd