नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): एशिया कप 2023 का 5वां मैच पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारत और नेपाल के बीच पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव देखने को मिला है।
पल्लेकेले में भारत-नेपाल मैच से पहले मौसम बिल्कुल साफ हो गया है। टॉस से ठीक पहले की जो तस्वीर सामने आई है उसमें धूप खिली दिख रही है। आसमान में बादल भी नजर नहीं आ रहे, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मैच पूरा हो सकता है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पुडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।
|