जकार्ता (उत्तम हिन्दू न्यूज): एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला 1-1 की ड्रा पर खत्म हुआ। मैच जीतने के करीब भारत का सपना आखिरी 70 सेकेंड में टूट गया और पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल कार्ति सेल्वम ने किया। पहले क्वार्टर में टीम ने 2 पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए, लेकिन तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा कार्ति ने उठाया और 9वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें तीन तीन बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी हैं। भारत ने पिछला चरण 2017 में जीता था और ढाका में हुए फाइनल में उसने मलयेशिया को हराया था।
उधर, टूर्नामेंटों के अन्य मैचों में मलेशिया और दक्षिण कोरिया ने एशिया कप हॉकी के पहले दिन सोमवार को यहां जीबीके एरिना में क्रमश: ओमान और बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की जीत की शुरुआत की। मलेशिया ने जहां ओमान को 7-0 से हराया, वहीं कोरिया ने बांग्लादेश को 6-1 से मात दी। 6वें, 13वें और 19वें मिनट में पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ रजी रहीम के गोल की हैट्रिक पर मलेशिया ने पूल बी के अपने पहले मैच में 7-0 से जोरदार जीत दर्ज की। अनुभवी स्ट्राइकर फैजल सारी ने 23वें मिनट में गोल करके बढ़त को 4-0 से आगे कर दिया।
|