Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » Asian Games 2023 : निशानेबाजी में भारत को एक औऱ सिल्वर, सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी गोल्ड से चूकी

Asian Games 2023 : निशानेबाजी में भारत को एक औऱ सिल्वर, सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी गोल्ड से चूकी

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन भारत की शुरुआत शानदार रही है। सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल से जरूर चूक गई, मगर इस जोड़ी ने भारत को शूटिंग में सिल्वर मेडल जरूर जिताया। वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की।

आज एक्शन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू नजर आएगी। साथ ही टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन 75kg कैटेगिरी में अपना बाउट जीतकर मेडल पक्का करना चाहेगी। टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिक्स डबल्स की जोड़ी गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेगी। वहीं आज ही के दिन दो बार इंडिया वर्सेस पाकिस्तान जंग देखने को मिलेगी। पहले मेंस स्क्वॉश फाइनल में भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा, फिर इन दो चिर-प्रतिद्वंदी देशों की भिड़ंत मेंस हॉकी मैच में होगी।

GNI -Webinar
You Might Be Interested In

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd