Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » Asian Games 2023 : भारत की चौथे दिन शानदार शुरूआत, शूटिंग में पहले सिल्वर और फिर जीता गोल्ड

Asian Games 2023 : भारत की चौथे दिन शानदार शुरूआत, शूटिंग में पहले सिल्वर और फिर जीता गोल्ड

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : भारत ने एशियन गेम्स में बुधवार को सुबह से ही पदकों की झड़ी लगा दी है। भारत के लिए दिन की शुरुआत महिला शूटिंग में मेडल से हुई है। भारत के लिए दिन का पहला मेडल सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में जीता। इसके कुछ देर बाद मनु भाकर, आर. सांगवान और ईशा सिंह ने गोल्ड पर निशाना लगाया। मनु, सांगवान और ईशा की तिकड़ी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।

भारत का यह एशियन गेम्स 2023 में चौथा गोल्ड मेडल है। भारतीय तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में सिर्फ गोल्ड ही नहीं जीता है, बल्कि इसी इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद कायम रखी है। इस तिकड़ी में शामिल मनु भाकर और ईशा सिंह ने इंडिविजुअल कैटेगरी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मनु भाकर, आर. सांगवान और ईशा सिंह की तिकड़ी ने 1759 कुल स्कोर के साथ 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट का सिल्वर मेडल मेजबान चीन और ब्रॉन्ज मेडल दक्षिण कोरिया के नाम रहा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd