बीजिंग (उत्तम हिन्दू न्यूज)-एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज भारत ने 10वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हराकर मेन्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। फाइनल के दौरान शुरुआती गेम को पाकिस्तान ने जीता, फिर सौरव घोषाल ने कमाल करते हुए मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया, फिर तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में में अभय सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर भारत को विजय दिला दी।
2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में यह पदक जीता है। भारत के लिए 18 साल के अभय सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तनाव भरे हालात में शानदार प्रदर्शन कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं, भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पदक से चूक गईं। हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स की महिलाओं की 49 किलोग्राम वर्ग की स्पर्धा में ओलंपिक मेडलिस्ट चानू का सफर निराशाजनक मोड़ पर समाप्त हो गया। इस प्रतियोगिता में मीराबाई चानू खुद को चोटिल कर बैठीं और चौथे स्थान पर रहीं। इस इवेंट के स्नैच राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चानू दबाव में थीं। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 117 किलो वजन उठाने की कोशिश की जिससे वह कांस्य पदक जीत सकती थीं, लेकिन दो अटेम्प्ट के बाद भी वह ऐसा नहीं कर पाईं। अंतिम प्रयास में मीराबाई चानू अपनी पीठ के बल गिर गईं और बुरी तरह चोटि हो गईं। इसके बाद उन्हें सहारे से उठाकर स्टेज से ले जाना पड़ा।
|