कपूरथला/कुलदीप भारद्वाज : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने आज यहां दिशा कमेटी की बैठक के दौरान जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं और प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए इसे शीघ्र पूरा करने को कहा ताकि योजनाओं एवं प्रोजैक्टों के लाभार्थी सुविधा का लाभ उठा सकें। राज्यसभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल, डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह और दिशा कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी मैंबरों की मौजूदगी में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि, मिशन अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, नेशनल फ़ूड स्कीओरटी एक्ट, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार उत्पति प्रोग्राम, मनेरगा आदि विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में जिले की समीक्षा की ।
डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह ने जिला डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की कार्यवाही शुरू करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, जो दिशा समिति के चेयरपरसन हैं, को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, बेगोवाल, भुल्थ, ढिलवां, नडाला और सुल्तानपुर लोधी में इस योजना के तहत लाभार्थियों को घर बना कर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेगोवाल में 28 यूनिटों में से 18 मकान तैयार किए जा चूके हैं, भुल्थ में कूल 33 मकानों में से 22 पूर्ण किए जा चूके हैं, ढिलवां में 94 में से 43, नडाला में 89 में से 36, और सुल्तानपुर लोधी 217 में से 74 मकान तैयार किए जा चुके है जबकि 49 मकानों का निर्माण अंतिम चरण में है। इसी प्रकार अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के 75 गांवों में सांढा जल तलाब का निर्माण शुरू किया गया था, जिसमें से 63 तलाब पूरे हो चुके हैं जबकि 12 स्थानों पर कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला अस्पतालों में डायलिसिस सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों के लिए इस उपचार व्यवस्था के लिए अस्पतालों में और पर्याप्त व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह ने कहा कि कपूरथला में बनने वाले नए सरकारी मेडिकल कॉलेज के टेंडरों की दोबारा प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कूड़ा प्रबंधन के अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना और समग्र शिक्षा अभियान प्रोजैक्ट की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों का आचानक दौरा कर मिड-डे-मील स्कीम का भी निरीक्षण करें और यदि आवश्यक हो तो आवश्यक सुधार लागू करें। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू, कमिश्नर नगर निगम अनुपम कलेर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) लखविंदर सिंह रंधावा, अवतार सिंह मंड, अमित ओहरी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
|