Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » करनाल में तेल के टैंकर में घुसा ऑटो, 6 साल की बच्ची समेत 15 घायल

करनाल में तेल के टैंकर में घुसा ऑटो, 6 साल की बच्ची समेत 15 घायल

करनाल, (डा. हरीश चावला) – करनाल के निसिंग में सवारियों से भरा एक ऑटो पैट्रोल पंप के सामने खड़े तेल के टैंकर से टकरा गया। हादसे में 6 साल की बच्ची सृष्टि और 50 साल की मोनी गंभीर घायल हो गई, जबकि अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। ऑटो में करीब 15 लोग सवार थे। सभी घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह टोहाना गांव का परिवार ऑटो में सवार होकर यूपी के शामली में पीर की मजार पर बकरे की बलि देने के लिए गया था। बलि देने के बाद पूरा परिवार घर लौटा रहा था। सभी ऑटो में सवार थे। शाम करीब 5 बजे जब वह निसिंग में पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो तेज के टैंकर से ऑटो टकरा गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ऑटो में 50 साल की मोनी, 40 साल की शिला देवी, 45 साल की कृष्णा, 40 साल की संतोष, 6 साल की सृष्टि, 9 साल के शिवम, 30 साल की आरती व तमन्ना सहित 15 सवारी थी।

घायलों को पहले निसिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल महिला ने बताया कि वे ऑटो में बैठे हुए थे अचानक ही ऑटो टैंकर से टकरा गया। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, आखिर हुआ क्या है। जब बाहर जाकर देखा तो ऑटो ट्रक से टकराया हुआ था।

महिला ने बताया कि वे शामली में मोला बाबा की मजार पर गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। चार लोग गंभीर रूप से घायल है। युवक लीलू ने बताया कि हम दूसरे ऑटो में सवार थे, हमारा ऑटो आगे चला गया था और बाद में सूचना मिली की दूसरा ऑटो ट्रक से टकरा गया है। हम आनन फानन में मौके पर पहुंचे तो 15 सवारियां घायल पड़ी हुई थी। 

 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd