Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » आजम ने ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ

आजम ने ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ

लखनऊ (उत्तम हिन्दू न्यूज): समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर सदर के विधायक मोहम्मद आजम खान ने साेमवार को अपने विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज से शुरू हुये बजट सत्र के पहले विधायक पिता पुत्र को अपने चैंबर में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।

विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर में जेल में निरूद्ध रहते हुये आजम ने इसी साल हुये विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर से जीत हासिल की थी। दो साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था।

आजम के पुत्र अब्दुल्ला ने रामपुर जिले की टांडा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था। आजम ने हाल ही में रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd