बटाला/अमरजीत : 74 वीं स्कूल गेम्स जोन बटाला की बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन आर.डी. खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बटाला में हुआ। जिसमें 8 विद्यालयों की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों ने भाग लिया आर.डी. खोसला विद्यालय के अंडर 14 लडक़ों की टीम में वंश अग्रवाल, हरमन जीत सिंह , विख्यात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लडक़ों में मानव शर्मा, निखिल मेहता, शिवम भगत की टीम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंडर 17 लडक़ों की टीम में आरव गुप्ता, कार्तिक सेठी, रोहन कुंद्रा ,कार्तिक छाबड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। अंडर 14 लड़कियों की टीम में काशवी, सानवी ,अर्पणजीत कौर, अशमीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 लड़कियों की टीम में भाविकानंदा,हिमांशी, आशम बेदी ,सुमितप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अरविंद खोसला ,प्रेसिडेंट श्री अजय खोसला, प्रधानाचार्या डॉक्टर बिंदु भल्ला ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों ,उनके अभिभावकों और कोच राजबीर सिंह और मनजिंदर सिंह को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
|