Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु पहुंची अमृतसर, श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा; शेयर की तस्वीरें

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु पहुंची अमृतसर, श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा; शेयर की तस्वीरें

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

अमृतसर (उत्तम हिन्दू न्यूज): बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आज अमृतसर पहुंची। यहां उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और गुरु घर का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीवी सिंधु के साथ उनके पिता पीवी रमण और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंयक बहल भी उपस्थित थे। पीवी सिंधू ने इसकी जानकारी फेसबुक पर दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है।

बीते दिन पीवी सिंधु जालंधर पहुंची थी। यहां उन्होंने बस्ती नौ स्थित स्पोर्ट्स मार्किट में उत्तर भारत के सबसे बड़े लिनिंग बैडमिंटन सुपर स्टोर का उद्घाटन किया। शटलर पीवी सिंधु ने कहा कि उन्हें पहली बार खेल नगरी जालंधर में आकर अच्छा लगा। सरकार खेलों को प्रोत्साहित कर रही है, यह युवाओं के लिए अच्छा है।

हार-जीत चलती रहती है, हताश न हों और कड़ी मेहनत करें'; जालंधर में बोलीं  बैडमिंटन स्टार PV Sindhu - Badminton Star PV Sindhu In Jalandhar Said  Winning and losing go on dont

पीवी सिंधु ने कहा कि जालंधर से कई मशहूर खिलाड़ियों ने देश का नाम विदेश में रोशन किया है और आगे भी जालंधर से ऐसी ही उम्मीद रहेगी। खिलाड़ी को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। कई खिलाड़ी हताश होकर खेल छोड़ जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। कड़ी मेहनत व संघर्ष ही एक दिन उसे सफलता दिलाता है। इस मौके पर लोकसभा सांसद सुशील रिंकू, मुख्य अतिथि नितिन कोहली और स्टोर के मालिक एवं नोवा फिटनेस के मैनेजिंग डायरैक्टर सुमित शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

Shuttler PV Sindhu draws crowd at sports market : The Tribune India

इस अवसर पर स्टोर के मालिक एवं नोवा फिटनैस के मैनेजिंग डायरैक्टर सुमित शर्मा ने कहा कि बैडमिंटन और स्पोर्ट्स के सबसे बड़े ब्रांड लिनिंग का अत्याधुनिक सुपर स्टोर जालंधर में खुलने से बैडमिंटन के साथ-साथ स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। सुमित शर्मा ने बताया कि यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टोर है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय साइज का बैडमिंटन कोर्ट भी है। यहां पर आकर लोग और विशेषकर खिलाड़ी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले ट्राई करके देख सकेंगे। इस तरह से यहां आने वाले खरीदारों को एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा।

सुमित शर्मा ने कहा कि स्पोर्ट्स में लिनिंग के केवल तीन ही स्टोर हैं। उन्होंने बताया कि स्टोर में अत्याधुनिक मशीनरी और इक्विपमैंट लगे हैं। इससे बैडमिंटन प्रेमियों को खरीदारी का अनूठा अनुभव प्राप्त होगा और बैडमिंटन के खेल और खिलाड़ियों के खेल में भी बहुत बड़ा बदलाव आएगा। सुमित शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में लिनिंग यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को विजिट करवाएगा। इससे स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd