Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » चश्मदीदों ने सुनाई ट्रेन हादसे की आपबीती…किसी का हाथ पड़ा था डिब्बे में तो, किसी का पैर

चश्मदीदों ने सुनाई ट्रेन हादसे की आपबीती…किसी का हाथ पड़ा था डिब्बे में तो, किसी का पैर

बालासोर (उत्तम हिन्दू न्यूज): ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो ह्दयविदारक हैं। हर तरफ लाशें और खून से सना ट्रैक देखकर लोगों की आंखों में आंसू हैं वहीं अपनों की तलाश में लोग इधर उधर भटकते फिर रहे हैं। एक पैसेंजर ने बताया कि हम एस5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ उस उस समय मैं सोया हुआ था। तेज आवाज से मेरी नींद खुली। मैंने देखा कि ट्रेन पलट गई है। मेरी सीट ऊपर वाली थी, मैं वहां पंखा पकड़ कर बैठा रहा। ट्रेन में भगदड़ मच गई थी। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। तभी पैंट्री कार में आग लग गई। हम दूसरी तरफ भागे, तो हमने देखा कि वहां मरे हुए लोग पड़े हैंै। तब तक कोई बाहरी व्यक्ति मदद के लिए नहीं आ पाया था।

चश्मदीद बोले- लोग चीख रहे थे, कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं पैर; कई  डिब्बों में फंसे थे | Odisha Train Tragedy | Odisha Train Accident  Eyewitness Report - Dainik Bhaskar

ट्रेन से बाहर निकलकर लोग ही एक-दूसरे की मदद कर रहे थे। अच्छी बात ये थी कि हमारी सीट के नीचे एक 2 साल का बच्चा था, जो बिल्कुल सुरक्षित था। हमने उसके परिवार को बचाने में मदद की। इस ट्रेन हादसे से सुरक्षित निकले एक शख्स ने कहा कि जब मैं ट्रेन से बाहर निकला, तो मैंने देखा कि चारों ओर शरीर के अंग बिखरे हुए हैं, एक पैर यहां, एक हाथ वहां, कहीं किसी का चेहरा पड़ा था। रिपन दास नाम के एक शख्स भी इस घटना में घायल हो गए. उनके भाई ने बताया कि जब उसने मुझे फोन किया, तो वो एम्बुलेंस में था. उसकी गर्दन, कमर और पैर में चोट हैं….सटीक संख्या मालूम नहीं लेकिन हमें पता चला है कि कई लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों की जान चली गई है।टक्कर इतनी भीषण थी कि खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे।

चश्मदीद बोले- लोग चीख रहे थे, कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं पैर; कई  डिब्बों में फंसे थे | Odisha Train Tragedy | Odisha Train Accident  Eyewitness Report - Dainik Bhaskar

ओडिशा में बालासोर जिले में कल शाम हुई रेल दुर्घटना के कारण 58 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से और 10 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि 41 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार खडगपुर भुवनेश्वर खंड पर चलने वाली 58 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है जबकि दस गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 41 गाड़ियों काे परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है जबकि एक गाड़ी को परिवर्तित समय पर चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन सं. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 12864 सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु सिटी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो जून को बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास लगभग 18.55 बजे पटरी से उतरने के कारण खडगपुर भुवनेश्वर खंड पर रेल यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। रेलवे के इंजीनियर मार्ग को साफ करके यातायात बहाल करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd