अमृतसर/दीपक मेहरा
छह मई को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है।
सीपी अरुणपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में पकड़े गए आरोपियों की पहचान बटाला के कंडियाल गांव निवासी चरणजीत सिंह और उसके बेटे सरजर्मनजीत सिंह के रूप में बताई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी बटाला में किसी ठिकाने पर छिपे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उक्त दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वारदात के समय आरोपियों के साथ और कितने लोग शामिल थे। बता दें कि इससे पहले मोहकमपुरा थाने की पुलिस इसी मामले में बटाला स्थित सिविल लाइन में रहने वाले सरप्रगटजीत सिंह और दलजीत सिंह उर्फ जीता को काबू कर उनके कब्जे से एक राइफल, छह जिंदा कारतूस, एक खिलौना पिस्तौल और 2.44 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि घटना वाले दिन उक्त चारों आरोपी कार में सवार होकर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया लूटने पहुंचे थे। आरोपियों ने नकाब पहन रखे थे और बैंक में घुसकर राइफल के बल पर 5.73 लाख रुपए लूटकर तरनतारन की तरफ फरार हो गए थे।
|