पहाड़ी पंचायतों में घर/जमीन गंवा चुके लोगों को उपलब्ध करवा रहे राशन किटें
बीबीएन/किशोर ठाकुर : भारी बरसात से दून विधानसभा की पहाड़ी पंचायतों में हुए नुकसान की भरपाई करना सम्भव तो नहीं है, परन्तु सरकार के साथ साथ बीबीएन की अनेक सामाजिक संस्थाएं आगे आकर मानव सेवा का धर्म निभा रही है। विद्यादेवी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में दून विस की पिछड़ी पंचायत नालका के आधा दर्जन से ज्यादा गांव का दौरा किया तथा सडक़ पर तम्बू डालकर जीवन गुजार रहे लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया। जानकारी देते हुए श्रीहरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डाक्टर श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने साथी संगठनों के पदाधिकारियों सहित घरेड़ क्षेत्र के गांव झाखड़ ब्राह्मणा, कठनार कनैतां, कठनारड़ू, नालका डून्नी और ऐखु गांव दौरा किया। नालका पंचायत जो दून की अति दुर्गम पंचायत है, यहां लोगों की आय के साधन भी सीमित है और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां सिंचाई व्यवस्था सुचारू ना होने से खेती भी कम होती है, वैसे भी सरकारों और राजनेताओं का ध्यान इस तरफ कम ही जाता है क्योंकि जनसंख्या भी उतनी घनी नहीं है। आपदा आने के बाद इस पंचायत में सहायता राशि या सामग्री भी नाम मात्र पहुंची है इसलिए जब उन्हें क्षेत्र के समाजसेवी और प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित प्रेमसागर ने इलाके की दुर्दशा और लोगों को आ रही दिक्कतों के बारे में बताया तो अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से बात की व सभी इस क्षेत्र के निवासियों की मदद को तैयार हो गए। उनके साथ एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के राज्य उपाध्यक्ष अनिल मलिक, श्री हरिओम योगा सोसायटी के विवेक तिवारी, श्रीमती विद्यादेवी ट्रस्ट के ट्रस्टी हरबंस राणा, श्री दुर्गा माता मन्दिर सेवा समिति ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप सिंह, हिम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मनु शर्मा और नालका पंचायत के डून्नी गांव से संबंध रखने वाले नानक चंद के साथ इस क्षेत्र में लोगों को हुए नुक्सान का जायजा लिया और उन्हें भिन्न-भिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा एकत्रित की गई राशन किटें वितरित की। उन्होंने कहा कि पंडित प्रेमसागर जी का हम आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने जरूरतमद लोगों से रूबरू होने का अवसर दिया, वहीं उन सभी दानी सज्जनों का भी धन्यवाद जिन्होंने छोटे से आग्रह पर राशन किटें भेजकर समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ईश्वर उन सबका कल्याण करे ।
|