Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » भारत विकास परिषद् द्वारा दूसरा मेगा मैडीकल चेकअप कैंप का किया आयोजन

भारत विकास परिषद् द्वारा दूसरा मेगा मैडीकल चेकअप कैंप का किया आयोजन

बरनाला/रामशरण दास गोयल/लक्ष्य गोयल/राजीव हैप्पी – भारत विकास परिषद् जिला बरनाला के प्रधान एडवोकेट सोमनाथ गर्ग की अध्यक्षता में स्थानीय सर्वहितकारी विद्या मंदिर में दूसरा मेगा मेडीकल चेंकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिस का उद्घाटन समाज सेवी सेठ लखपत राए एमडी ग्रीन ऐवन्यु ने अपने कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी प्यारा लाल रायेसर वाले,सुरिन्द्र कुमार मित्तल गणेश ज्वैलर्स व रघुबीर प्रकाश रामा कृष्णा ज्वैलर्स वाले विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस कैप में अलग अलग बिमारियों के 8 विशेषज्ञों की टीमों द्वारा 541 मरीजों का चैंक अप किया गया तथा उन्हे दवाई आदि भी फ्री दी गई। इस अवसर पर सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रधान एडवोकेट जीवन मोदी,एडवोकेट बालमुकंद बांसल,राकेश गर्ग,एडवोकेट वरिन्द्र गोयल,महेश गुप्ता, गगनदीप,ताशू बासल,हितेश गोयल,हर्श बांसल,ज्ञान चंद शेरपुर, लोकेश्वर सेवक ,एडवोकेट सुमंत गोयल,कोषध्यक्ष ललित बांसल,संपूर्ण शर्मा,गौतम गोयल व जिला कोअर्डीनेटर हरिन्द्र कमलकांत मोदी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के प्रधान एडवोकेट सोम नाथ गर्ग ने आए हुए अतिथिगण का हार्दिक धन्यवाद किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd