Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » भवंज एस.एल. पब्लिक स्कूल में ‘जीवन के रंग सुर और नृत्य के संग’ की प्रस्तुति

भवंज एस.एल. पब्लिक स्कूल में ‘जीवन के रंग सुर और नृत्य के संग’ की प्रस्तुति

अमृतसर/दीपक मेहरा
भारतीय विद्या भवंज एस.एल. पब्लिक स्कूल अमृतसर में भवन्ज कला केंद्र द्वारा अविनाश महेंद्रू व डॉ. अनीता भल्ला के निर्देशन में 22 मई, 2022 को ‘जीवन के रंग सुर और नृत्य के संग’ डॉंस और म्यूजिक़ शो का आयोजन किया गया, जिसमें भवंज विद्यालय के अध्यापक गणों, विद्यार्थियों व भवंज विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा एक भव्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर (विधायक, अमृतसर) व विशेषातिथि के रूप में डॉ. अरुण चोपड़ा (कार्डियोलॉॅजिस्ट, फोर्टिस अस्पताल, अमृतसर) उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीपज्योति द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक सेठी ने भवंज कला केंद्र की कार्यकारिणी की ओर से इस कार्यक्रम का व अपने अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि आज का यह 70वां कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत 2014 से हुई थी। इसके बाद श्री रोहिताश्व बाली द्वारा गाए मेरा मुर्शद खेले होरी…. सूफी गीत पर अध्यापिका नम्रता व छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई जिससे दर्शक झूम उठे। डॉ. अरुण चोपड़ा ने कार्यक्रम में सभी कलाकारों को बधाई दी व कहा कि संगीत और नृत्य से हम एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि जो भव्य प्रस्तुति इस विद्यालय की अध्यापिकाओं व छात्रों द्वारा दी गई है, ऐसा अनुभव प्रत्यक्ष रूप से पहले कभी नहीं हुआ। इस विद्यालय के द्वारा संस्कृति व सभ्यता के प्रति समाज को सचेत करने का यह कार्य अद्भुत है। अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि हम समाज को जो भी दे सकते हैं, वह दें। कार्यक्रम में हर वर्ग के श्रोतागणों ने इन गीतों व नृत्य का आनंद उठाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd