Thursday, March 28, 2024
ई पेपर
Thursday, March 28, 2024
Home » दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात, बैंक से 37 लाख की नकदी और 15 लाख का सोना उड़ा ले गए लुटेरे

दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात, बैंक से 37 लाख की नकदी और 15 लाख का सोना उड़ा ले गए लुटेरे

अररिया (उत्तम हिन्दू न्यूज): अररिया में आज सुबह बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में छह हथियारबंद बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने 37 लाख रुपए और 15 लाख का सोना लूट लिया। यह बिहार में ढाई महीने के अंदर हुई लूट की छठी घटना है। पुलिस का कहना है कि हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने बैंक कैशियर सितेश रंजन और शाखा प्रबंधक को घायल करने के बाद अपराध को अंजाम दिया है।

पुलिस अभी तक लुटेरों के ठिकाने का पता नहीं लगा पाई है और उनकी तलाश जारी है। घटना टाउन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एडीबी चौक पर एसपी के आवास से 250 मीटर की दूरी पर सुबह 9.40 बजे हुई। पुलिस ने कहा कि कम से कम छह हथियारबंद लोगों का एक गिरोह सबसे व्यस्त बस स्टैंड रोड पर पहली मंजिल पर स्थित शाखा में घुस गया और शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित सभी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया।

पुलिस ने बताया कि बैंक परिसर में जब सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे उसी समय हथियारबंद डकैत शाखा में घुस आए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि वह बाथरूम में बंद है जबकि शाखा का मुख्य द्वार भी अंदर से बंद है। बदमाशों ने बैंक गार्ड की बंदूक को भी तोड़ दिया और उसके छह जिंदा कारतूस छीन लिए।

पुलिस ने बताया कि कैश लेकर जाने से पहले अपराधियों ने सीसीटीवी की डीवीआर निकाल ली। अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एफएसएल की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। उन्होंने कहा, ‘लूट की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया। घटना में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।’ एसपी ने कहा कि पुलिस टीम शाखा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd