हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग हजारों बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर –
बिलासपुर/सुमन डोगरा : गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव (राजस्व, वन, जल शक्ति विभाग) एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक ओंकार शर्मा ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर, कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत,सदस्य रणजीत सिंह, हरीश कुमार , सिस्टा गौतम एवं महेन्द्र शर्मा ने हिमाचल टोपी एवं शाल देकर हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव आईएएस ओंकार शर्मा को सम्मानित किया।
बैठकमें गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक ओंकार शर्मा को बताया कि वॉटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने हेतु एवं पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन (हिमाचल प्रदेश सरकार से पंजीकृत) जल्द ही स्पीड बोट, पैडल बोट, बड़े शिकार बोट, जेट सकिंग, बानना राइड, जोर्बिंग बॉल, पैरासेलिंग, इत्यादि गोविंद सागर झील में चलाने जा रही है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक ओंकार शर्मा ने कहा कि मंडी-भराड़ी फोरलेन पुल के पास गोविंद सागर झील को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने लाने एवं निखारने के लिए गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से सक्रिय कार्य कर रही है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। मंडी-भराड़ी फोरलेन पुल गोविन्द सागर झील को मिनी स्विट्जरलैंड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर वॉटर स्पोट्र्स के महासचिव एवं टेक्निकल ऑफिशल इशान अख्तर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
|