Wednesday, May 31, 2023
ई पेपर
Wednesday, May 31, 2023
Home » दूरबीन से भी नहीं मिल रहे भाजपा के नेता व विकास कार्य : सुमित गौड़

दूरबीन से भी नहीं मिल रहे भाजपा के नेता व विकास कार्य : सुमित गौड़

फरीदाबाद/मनोज तोमर : भाजपाइयों की स्वंयभू स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ दूरबीन से विकास ढूंढने निकले, लेकिन सिवाए विनाश के लिए उन्हें कुछ नहीं नजर आया। वे सर्वप्रथम ओल्ड फरीदाबाद के खेड़ीपुल रोड पहुंचे, जहां की सडक़ें टूटी, गंदगी के ढेर और बदबू का माहौल देखकर उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि क्या यही भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी है, अगर यह स्मार्ट सिटी है तो उन्हें ऐसी सिटी नहीं चाहिए। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और पार्षद अमीर व्यक्तियों की शादियों, निजी कार्यक्रमों अथवा जागरण-चौकियों में तो नजर आ जाते है, लेकिन जनता की समस्याएं सुनने के लिए वह अपने कार्यालयों से नदारद रहते है। उन्होंने फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह क्षेत्र का विकास करवाने में फेल साबित हो रहे है। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd