अमृतसर/दीपक मेहरा : वल्र्ड स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप सिविल अस्पताल अमृतसर की डॉक्टर नवनीत कौर कैंप इंचार्ज औरश अजय जडेजा लाइव पैटर्न एंड डायरेक्टिव समिति के अध्यक्ष और विक्रमजीत सिंह एम्पलाई रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम की देखरेख में लगाया गया था। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस कैंप में उत्साहित हो कर रक्तदान किया। स्वीडन से भारत के दोरे में आए हुए विद्यार्थी के पिता श्रीमान विक्रम सचदेवा ने 55 बार रक्तदान करने के बाद आज फिर रक्तदान देकर एक सच्चे समाजसेवी होने की मिसाल कायम की। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्कूल की ओर से धन्यवाद किया गया। प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संचालन राजश्री रोत्रगी ने किया। विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी ने सभी दाताओं का विद्यालय द्वारा की गई पहल में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने इस प्रयास को सफल बनाने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
|