Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » शिमला में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

शिमला में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

शिमला (उत्तम हिन्दू न्यूज): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक और शव बरामदगी की घटना सामने आई है। पुलिस स्टेशन ढली के अंतर्गत चमियाना क्षेत्र में सोमवार को कमरे में कथित रूप से एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया है। ऐसे में व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मृतक की पहचान 52 वर्षीय दुनी चंद के रूप में हुई है। वह शिमला से सटे सुन्नी का मूल निवासी था और दर्जी का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पेट पर चाकू के कई घाव हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड भी बुलाए गए हैं। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd