Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » बीओबी फाईनेंशल की रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा

बीओबी फाईनेंशल की रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा

नयी दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): बैंक ऑफ बड़ौदा और नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की पूर्ण अधिग्रहीत ईकाई बीओबी फाईनेंशल साॅल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) ने बैंक ऑफ बड़ौदा के रूपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग यूपीआई के साथ भीम एवं अन्य यूपीआई इनेबल्ड ऐप पर करने की सुविधा दी है।

कंपनी ने आज यह घोषणा करते हुये कहा कि बीओबी फाईनेंशल इस परिवेश में रूपे क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े वितरकों में से एक है। इस सुविधा के बाद बैंक आॅफ बड़ौदा के रूपे क्रेडिट कार्ड यूज़र यूपीआई की सुविधा और सुरक्षा के भरोसे के साथ देश में क्यूआर कोड और पीओएस डिवाईस रखने वाले सभी मर्चैंट आउटलेट्स पर लेन-देन कर सकेंगे।बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजीव चढ्ढा ने कहा,“यूपीआई ने देश में भुगतान के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। बीओबी फाईनेंशल को बैंक आॅफ बड़ोदा के रूपे क्रेडिट कार्ड्स द्वारा यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड का लेनदेन संभव बनाने के लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी करने की खुशी है। यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड लिंक होने से ग्राहकों को यूपीआई पर विनिमय करने की सुविधा और आसानी मिलती है, और साथ ही उन्हें क्रेडिट कार्ड के फायदे भी प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, उन्हें क्रेडिट कार्ड अपने साथ लेकर चलने की जरूरत भी नहीं रहती। इस लाॅन्च के साथ हमें क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसके साथ हमारे कार्डधारक अपने बैंक आॅफ बड़ोदा रूपे क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा उपयोग कर पाएंगे।”

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd