Tuesday, April 16, 2024
ई पेपर
Tuesday, April 16, 2024
Home » सीमा सुरक्षा बल ने खदेड़ा पाकिस्तानी ड्रोन

सीमा सुरक्षा बल ने खदेड़ा पाकिस्तानी ड्रोन

जालंधर/अनिल डोगरा
सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल करके ड्रग्स, हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भारतीय क्षेत्र में भेजने की एक और कोशिश को शुक्रवार देर रात उस समय नाकाम कर दिया, जब पाकिस्तान की तरफ से आया एक ड्रोन गुरदासपुर सैक्टर से भारतीय क्षेत्र में घुसने के प्रयास कर रहा था।
बल के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कल देर रात लगभग २ बजे जवानों ने पाकिस्तान के एतराफ़ से आ रहे एक ड्रोन को देखा जो भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था, जवानों ने उस पर फायरिंग करके उसे नीचे गिराने का प्रयास किया परंतु ड्रोन वापस पाकिस्तानी क्षेत्र की तरफ उड़ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दिए बीएसएफ के अधिकारी जायजा लेने के लिए पहुंचे। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के कर्मचारियों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।
गौरतलब है कि बीएसएफ के सैक्टर गुरदासपुर की राष्ट्रीय सीमा पर इससे पहले भी करीब 3 दर्जन से अधिक बार अलग-अलग पोस्टों पर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की गई थी लेकिन सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd