अमृतसर (उत्तम हिन्दू न्यूज)- आज सुबह 8 बजे करीब बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन बरामद किया है। जवानों ने कंटीली तार से पहले क्षेत्र में गश्त करते हुए अमृतसर के गांव रोड़ांवाला खुर्द में संदिग्ध वस्तुएं देखीं। जब जवानों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो पीली टेप से लपेटा हुआ हेरोइन का पैकेट बरामद किया। यह पैकेट ड्रोन से चिपकाया हुआ था। पैकेट खोलने पर उसमें से हेरोइन बरामद हुई।
|