श्रीमुक्तसर साहिब (उत्तम हिन्दू न्यूज)-पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में मंगलवार को उस समय भीषण हादसा हो गया जब निजी कंपनी की बस नहर में जा गिरी। इस हादसे में 4 से 5 लोगों की मृत्यु हो गई। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दो और कुछ में पांच लोगों की माैत की पुष्टि हुई है। मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही दीप ट्रैवल्स की यह बस पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गांव झबलेवाला में नहर की तरफ पलट गई। आधी बस रेलिंग पर ही फंस गई। प्रशासन ने राहत कार्यों में जेसीबी की मदद ली है। बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है। दरअसल बारिश के कारण कीचड़ अधिक था और एकदम ब्रेक लगाने से बस फिसलकर नहर में जा गिरी। बस का काफी हिस्सा पानी से बाहर ही रह गया।
|