जम्मू (उत्तम हिन्दू न्यूज)-जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 22 अन्य घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस को काटकर अंदर फंसे लोगों का बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने बताया कि घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
|