कपूरथला (उत्तम हिन्दू न्यूज)-सैनिक स्कूल कपूरथला में वॉलीबॉल मैच का आज समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सी॰ए॰ जसमिंदर सिंह (सैकेपियन) शामिल हुए। इस मौक पर स्कूल की प्राचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि ने खिलाङय़िों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ आने से मुझे बहुत प्रसन्नता है। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करके रोमांचित हुए और छात्रों के बीच शेयर किया । उन्होंने कहा कि मैंने अपने हौसले को उड़ान देना सीखा सैनिक स्कूल में । यहाँ मेरा आत्मविश्वास बढ़ा । अपनी समझ और ज्ञान से मुझमें अकेले काम करने का विश्वास बढ़ा और इसका फायदा मुझे मेरे जीवन में बहुत मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चों ! आप बहुत भाग्यशाली हो कि सैनिक स्कूल में पढ़ते हो । आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। क्योंकि हिम्मत रखने वालों की कभी हार नहीं होती । और यही इस स्कूल में सिखाया जाता है ।
उन्होंने बच्चों के खेलने के सामान के लिए स्कूल के खेल विभाग में रू 42000/ की राशि देने की घोषणा की। बताते चलें कि मैच विगत 31 अगस्त से प्रारंभ हुआ जो लीग स्तरीय खेला गया । इसमें जूनियर हाउस की ओर से लाजपत हाउस, मोतीलाल हाउस, चितरंजन हाउस, और टैगोर हाउस के खिलाङय़िों ने भाग लिया। जबकि सीनियर वर्ग में तिलक हाउस, भगत हाउस, पटेल हाउस, आजाद हाउस और सरोजनी हाउस के खिलाङय़िों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में फाइनल मैच लाजपत हाउस और मोतीलाल हाउस के बीच हुआ जिसमें मोतीलाल हाउस तीन सेटों में हुए मैच में दो – एक के अंतर से लाजपत हाउस से जीत हासिल कर लिया। जूनियर वर्ग में कैडेट अंश चौधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इसी कड़ी में सीनियर वर्ग में फाइनल मैच आजाद हाउस और पटेल हाउस के बीच हुआ जिसमें आजाद हाउस ने दो – एक के अंतर से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया । सीनियर वर्ग में कैडेट सुगल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। जानकारी हो कि इस मौके पर प्राचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर, उप प्रधानाचार्या विंग कमांडर दीपिका रावत, प्रशासनिक अघिकारी मेजर जेबीएस बेग सहित स्कूल परिवार उपस्थित था।
|